SAKAR JAGRATI PRAVAH SAMITI

आर्थिक सहयोग

आर्थिक सहयोग

प्रवाह परिवार अपने कार्यक्रमों के लिए किसी सरकारी/गैरसरकारी संस्थाओं/संगठनों की आर्थिक सहायता पर आश्रित नहीं है। परिवार की नीति है कि परिवार के सदस्य स्वयं व्यक्तिगत धन को इन कार्यक्रमों में लगा ही नहीं अपितु चाहें तो कार्य भी करंे। ऐसा करने से व्यय धन की उपादेयता तो सदस्यों के समक्ष स्पष्ट ही होती है साथ ही पारदर्शिता के चलते किसी प्रकार के संदेह, वैमनस्य एवं नकारात्मक स्थिति के उत्पन्न होने की गुजांइस ही नहीं रहती। साथ ही प्रवाह परिवार के सदस्यों को अपनी सामाजिक भागीदारी होने की आत्मसंतुष्टि भी रहती है।