दिनांक 18/ 03/2023 को साकार जागृति प्रवाह समिति “प्रवाह परिवार” द्वारा “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ आद्या की “मैया यशोदा” गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ।
तत्पश्चात आद्या ,आद्यांत, पूर्णाश, कनिष्क, आन्या इत्यादि बच्चों ने अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में श्रीमती विनीता, डॉ० अंजलि, डॉ० भरत मिश्र, श्रीमती सपना मिश्र, आदि सभी ने मिलकर होली पर सामूहिक नृत्य, श्रीमती विनीता, सुश्री आन्या ने अति सुंदर एकल नृत्य प्रस्तुत किया । इसके साथ ही श्रीमती नीता एवं आद्या का होली पर सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में एक कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्री करुणा शंकर, डॉ० भरत मिश्र , श्रीमती ऋतुराज अस्थाना, डॉ ० अंजलि ने अपनी कविता का पाठ किया ।
इस कार्य में रंगमंडली के द्वारा ढोलक पर होली गीत एवं “बुरा ना मानो होली है” को आधार बनाकर कार्यक्रम के सभी सदस्यों को टाइटल भी प्रदान किए गए । “होली का पर्व सारी नकारात्मकता के विरुद्ध आनंद की विजय का पर्व है , बंधन के विरुद्ध मुक्ति का पर्व है, प्रकृति के साथ जुड़कर नृत्य करने का पर्व है, कांटो पर महकते पुष्पों का पर्व है, प्रकृति में बिखरे रंगों का पर्व है ।” होली पर उक्त चर्चा करते हुए डॉ ० अंजलि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत वंदन किया ।
इस अवसर पर आद्या एवं आद्यांत द्वारा गुलाल एवं गुझिया खिलाकर सभी का मन और मुंह मीठा किया।
कार्यक्रम का कनिष्क एवं पूर्णाश ने बड़े आनंद के साथ संचालन किया।
तथा श्रीमती सपना मिश्र ने बड़े मनोयोग से कार्यक्रम का सुंदर सजावट एवं संयोजन किया । डॉ० धरमवीर पंजवानी एवं श्री करुणा शंकर ने बड़े मन से सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया।
अंत में डॉ० भरत मिश्र ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में श्री करुणा शंकर डॉ० भरत मिश्र, श्रीमती विनीता भारती , श्री आनंद राय, श्रीमती नीतू, श्रीमती नीता प्रजापति, श्रीमती शिखा रावत, डॉ० सौरभ मिश्र, श्रीमती गीता, सुश्री अनुष्का, आद्या , डॉ० अंजलि अंकी, वरुण, श्री करुणा शंकर, श्रीमती अनामिका अस्थाना, डॉ० धरमवीर पंजवानी, श्रीमती रितुराज अस्थाना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने साथ मिलकर भोजन एवं मिष्ठान का आनंद लिया।